WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Points Table After India Win Over England: इंग्लैंड को हराकर भारत पहुँचा अंक तालिका मे सबसे ऊपर

भारत ने 29 अकतूबर को लखनऊ मे खेले गए मैच मे इंग्लैंड को हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका मे एक बार फिर से पहला स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारत को इस विश्व कप मे पहली बार पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। अब तक भारत ने अपने सभी 6 मुकाबले जीते हैं। और आज पूर्व विश्व कप विजेता इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की।

लखनऊ की मुस्किल पिच पर भारत की पारी शुरू मे लड़खड़ाई थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंदों पर शानदार 87 रन बनाकर पारी का संभाला व भारत की टीम निर्धारित 50 ओवर मे 9 विकेट खोकर 229 रन बना सकी।

Cricket World Cup Points Table 2023 After India Win over England

यह एक कम स्कोर वाला मैच रहा जिसमे इंग्लैंड बोलिंग की तरफ से डेविड विली ने 3 विकेट, क्रिस वोक्स ने 2 विकेट, आदिल रशीद ने 2 विकेट, व मार्क वुड ने 1 विकेट लिया।

बाद मे बटटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 5वें ओवर से बिखरनी शुरू हो गई जिसमे जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर भारत की मैच मे वापसी करवाई। उसके बाद मोहम्मद शम्मी ने भी अगले 2 ओवर मे 2 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर मे 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट व रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड पर भारत की इस शानदार जीत के बाद भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका मे पहले स्थान पर पहुँच गया है। Cricket World Cup Points Table 2023 After India Win over England Today on 29 October 2023.

RankTEAMSMWLPNRR
1India660121.41
2South Africa651102.03
3New Zealand64281.232
4Australia64280.970
5Sri Lanka5234-0.205
6Pakistan6244-0.387
7Afghanistan5234-0.969
8Netherlands6244-1.277
9Bangladesh6152-1.338
10England6152-1.65
Cricket World Cup Points Table 2023 After India Win over England

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel