WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CRID Panchyat Local Operator (CPLO) Vacancy: हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण (HPPA) मे बम्पर पदों पर भर्ती

सिटीजन रिसोर्स इनफॉरमेशन डिपार्मेंट (CRID) हरियाणा सरकार ने हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी (HPPA) के माध्यम से कर CRID पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) के लगभग 6300 पदों पर बम्पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। हरियाणा पंचायत लोकल ऑपरेटर हर ग्राम पंचायत में CRID व हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी (HPPA) के ट्रांजैक्शन तथा अन्य कामों के लिए भर्ती किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को 17 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

CRID HPPA Panchyat Local Operator (CPLO) Vacancy

इसके अलावा हरियाणा पंचायत लोकल ऑपरेटर ग्राम सचिव के द्वारा दिए गए कार्यों को भी पूरा करेंगे। हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी CPLO भर्ती के लिए 30 अक्टूबर 2023 को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया व ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। 18-42 वर्ष के इच्छुक उमीदवार आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी (HPPA) में CPLO भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से सेलेक्शन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर 2023 से 17 नवंबर 2023 तक हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://oprecruitment.hppa.in/ से किए जा सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी गई है।

हरियाणा पंचायत लोकल ऑपरेटर भर्ती के लिए ऑनलने आवेदन कैसे करें

CRID हरियाणा पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें।

स्टेप-1: सबसे पहले हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाईट https://oprecruitment.hppa.in/ पर विज़िट करें।

स्टेप-2: उसके बाद मेनू बार मे रेजिस्ट्रैशन के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3: उसके बाद फॅमिली आइडी दर्ज करके मेम्बर सिलेक्ट करें व “GET OTP” के बटन पर क्लिक करें। व अपने मोबाईल पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करके “Validate OTP” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-4: उसके बाद आपके सामने CRID हरियाणा पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) भर्ती हेतु आवेदन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

स्टेप-5: आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक पूरा भरें व “Submit Request” के बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आप CRID हरियाणा पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुरू: 31 अकतूबर 2023
अंतिम तारीख: 17 नवंबर 2023
Notification: Click Here
Apply Online:- Click Here

CRID Panchyat Local Operator (CPLO) Vacancy की अधिक जानकारी के लिए Haryana Parivar Pehchan Authority (HPPA) की आधिकारिक वेबसाईट https://hppa.haryana.gov.in/ पर वही विज़िट कर सकते हैं।

11 thoughts on “CRID Panchyat Local Operator (CPLO) Vacancy: हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण (HPPA) मे बम्पर पदों पर भर्ती”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel