WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HSSC CET Group C Latest News: जाने किस दिन होगी ग्रुप सी के पदों पर लिखित परीक्षा की सुनवाई

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप सी के 9 ग्रुपों के 11990 पदों के लिए पेपर करने की अनुमति मांगने की अर्जी पर मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अब इस सुनवाई की अगली तिथि 19 दिसंबर 2023 तय की गई है।

ग्रुप सी के सीईटी स्कोर को संशोधित करने के सिंगल बेंच के फैसले पर भी आयोग की तरफ से दायर अपीलों पर भी डबल बेच ने पहले ही 19 दिसंबर 2023 की सुनवाई तय कर रखी है। कोर्ट ने इस अपील पर चुप्पी साधते हुए अगली तिथि 19 दिसंबर 2023 रखदी है।

मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सभी पक्षों में जवाब तलब हुए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की नौ ग्रुपों की परीक्षा कराने की अर्जी पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को 19 दिसंबर के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

आयोग ने अर्जी में कहा कि नौ ग्रुपों के लिए 26603 उम्मीदवार है जो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट नीति के तहत चार गुना उम्मीदवारों से कम है। आयोग ने अर्जी नौ ग्रुपों की परीक्षा आयोजित करने की अनुमति मांगी है। इस मामले पर अगली सुनवाई 19 दिसंबर 2023 को होगी।

अर्जी में कहां गया कि ग्रुप नंबर 58, 59,60 के लिए सभी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालीफाई आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाने का फैसला लिया गया है। स्किल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे में कोर्ट इसकी मंजूरी दे। आयोग ने कहा कि उनकी इस अपील पर हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर के लिए सुनवाई तय कर रखी है। अर्जी के अनुसार आयोग अभी तक सीईटी लागू करने के बाद कोई भी भर्ती नहीं कर पाया है। इसलिए इन नौ ग्रुप के सभी आवेदको की परीक्षा लेने और तीन ग्रुपों के सभी आवेदको को स्किल टेस्ट लेने की अनुमति दी जाए।

आयोग ने कहा है कि एकल बेच के मेरिट सूची तैयार करते हुए सामाजिक व आर्थिक आधार पर अंक देते हुए दस्तावेजों की जांच न करने के आरोप से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए 5 और 6 अगस्त को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा पर रोक लगा दी थी।

इसके बाद कुछ अन्य याचिकाएं भी दायर हुई जिनमें दूसरे दिन की परीक्षा में पहले दिन हुई परीक्षा के प्रश्न दोहराव करने के आधार पर इस परीक्षा पर रद्द करवाने की और जांच करने की मांग की गई। हाई कोर्ट अब इन सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है।

आयोग ने अर्जी में जिन नौ ग्रुपों का पेपर लेने की अनुमति मांगी है उन सभी ग्रुपो की संख्या चार गुना से कम है। इन सभी ग्रुपों के 11990 पदों के लिए 26066 उम्मीदवार है। उन नौ ग्रुपों के नाम इस प्रकार हैं

स्टाफ नर्स, जूनियर कोच, एस इलेक्ट्रीशियन, वीएलडीए फायरमैन ऑपरेटर कम ड्राइवर, एमपीएचडब्ल्यू, डिस्पेंसर आयुर्वेद, आप्थाल्मिक सहायक, ऑपरेशन थिएटर सहायक है।

स्टाफ नर्स के कुल 1554 पद हैं जिसके लिए 2338 आवेदक, जूनियर कोच के लिए 192 पद जिसके लिए 436 आवेदक, है एएलएम इलेक्ट्रीशियन के लिए 6576 पद जिसके लिए 15919 आवेदक, फायरमैन ऑपरेटर कम ड्राइवर के लिए 2108 पद जिसके लिए 3853 आवेदक है

एमपीएचडब्ल्यू के लिए 494 पद जिसके लिए 1168 आवेदक, डिस्पेंसर आयुर्वेद के लिए 158 पद जिसके लिए 488 आवेदक,  आप्थाल्मिक सहायक के लिए 40 पद जिसके लिए 86 आवेदक, ऑपरेशन थिएटर सहायक के लिए 121 पद जिसके लिए 272आवेदक है।

HSSC CET Court Case Update: अभी और इंतजार करना होगा CET रिजल्ट के लिए, कोर्ट ने दिया ये फैसला

Haryana Police Bharti Update: जाने क्या है, हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए नयी अपडेट,

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel