हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर ग्रुप सी के 32000 पदों के कुल 63 ग्रुप में से 9 ग्रुपों के 11990 पदों के लिए पेपर करने की अनुमति मांगी है इस अर्जी पर 28 नवंबर को सुनवाई होगी। इन 9 ग्रुपों के चार गुना पर कम आवेदक है।
इन 9 ग्रुपों में कुल 26603 आवेदक है। जो सीईटी नीति के तहत 4 गुना उम्मीदवारों से कम है। इसके अलावा आयोग ने इसी अर्जी में तीन ग्रुपों के लिए स्किल टेस्ट लेने की अनुमति भी मांगी है। आयोग की अपील पर पहले ही 19 दिसंबर 2023 को इसकी सुनवाई होनी है।
आयोग के द्वारा अभी तक सीईटी की कोई भी भर्ती नहीं हो पाई है। इसलिए उन्होंने इन 9 ग्रुपों के लिए एग्जाम और तीन ग्रुपों के लिए स्किल टेस्ट लेने की अनुमति की फरियाद की है। आयोग के द्वारा ग्रुप नंबर 56 और 57 के लिए पेपर कराया जा चुका है।
इन ग्रुपों में से कुछ ग्रुप ऐसे हैं जिनमें सफल उम्मीदवार विज्ञापित पदों का चार गुना से कम है। आयोग ने कहा है कि हमें इन ग्रुपों के लिए लिखित परीक्षा करने की अनुमति दी जाए।
इन पदों पर होना है स्किल टेस्ट
आयोग ने अर्जी में लिखा है कि आयोग ने ग्रुप 58,59,60 के लिए सभी सीईटी क्वालिफाइड आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाने का फैसला किया है। जो स्किल टेस्ट पास करेंगे उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसलिए उन्हें स्किल टेस्ट लेने की अनुमति दी जाए।
स्टेनोग्राफर दोनों भाषाओं में 929 पदों के लिए 6100, स्टेनोग्राफर इंग्लिश में 512 पदों के लिए 14661, और स्टेनोग्राफर हिंदी के 216 पदों के लिए 6815 उम्मीदवार हैं यानी 1657 पदों के लिए 25576 उम्मीदवार हैं।
सीईटी लागू होने से भ्रष्टाचार खत्म
आयोग ने अर्जी में कहा है कि हरियाणा सरकार ने पारदर्शी चयन प्रक्रिया के लिए 10 सितंबर 2021 को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लागू करने के लिए सूचना जारी की थी। इस नीति का एकमात्र उद्देश्य यह था कि वास्तविक योग्य उम्मीदवारों को रोजगार मिल सके। यह नीति भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अपनाई गई थी।
इस नीति के लागू होने के 2 साल बीत जाने के बावजूद किसी भी उम्मीदवार की सिफारिश नहीं हो सकी। अब तक अयोग सीईटी के लिए कोई भी भर्ती करवाने में सफल नहीं हो पाया।
9 ग्रुप जिन की संख्या चार गुना से कम है
आयोग ने अर्जी में जिन नौ ग्रुपों का पेपर लेने की अनुमति मांगी है उन सभी ग्रुपो की संख्या चार गुना से कम है। इन सभी ग्रुपों के 11990 पदों के लिए 26066 उम्मीदवार है। उन नौ ग्रुपों के नाम इस प्रकार हैं
स्टाफ नर्स, जूनियर कोच, एस इलेक्ट्रीशियन, वीएलडीए फायरमैन ऑपरेटर कम ड्राइवर, एमपीएचडब्ल्यू, डिस्पेंसर आयुर्वेद, आप्थाल्मिक सहायक, ऑपरेशन थिएटर सहायक है।
स्टाफ नर्स के कुल 1554 पद हैं जिसके लिए 2338 आवेदक, जूनियर कोच के लिए 192 पद जिसके लिए 436 आवेदक, है एएलएम इलेक्ट्रीशियन के लिए 6576 पद जिसके लिए 15919 आवेदक, फायरमैन ऑपरेटर कम ड्राइवर के लिए 2108 पद जिसके लिए 3853 आवेदक, एमपीएचडब्ल्यू के लिए 494 पद जिसके लिए 1168 आवेदक है
डिस्पेंसर आयुर्वेद के लिए 158 पद जिसके लिए 488 आवेदक, आप्थाल्मिक सहायक के लिए 40 पद जिसके लिए 86 आवेदक, ऑपरेशन थिएटर सहायक के लिए 121 पद जिसके लिए 272आवेदक है।
HSSC Group D Result Date:- Click Here
Kajal Devi, karnal.