भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने लाइट वहीकल ड्राइवर (Light Vehicle Driver) व हैवी व्हीकल ड्राइवर (Heavy Vehicle Driver) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है व ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसरो ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना 11 नवंबर से 17 नवंबर के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित की गई है।
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसरो ड्राइवर भर्ती के लिए 13 नवंबर से 27 नवंबर तक विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC), ISRO की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसरो ड्राइवर भर्ती के अंतर्गत लाइट वहीकल ड्राइवर व हैवी व्हीकल ड्राइवर के लिए पे स्केल 19900/- से 63200/- पे मैट्रिक्स लेवल 2 का रहेगा।
ISRO LMV Driver Bharti 2023: लाइट व्हीकल ड्राइवर के 9 पद प्रकाशित किए गए हैं जिन में सामान्य श्रेणी के 5 पद, ओबीसी के 2 पद, अनुसूचित जाति का 1 पद वह ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का 1 पद शामिल है। लाइट वहीकल ड्राइवर के लिए दसवीं पास, लाइट व्हीकल ड्राइविंग (LMV) लाइसेंस व 3 साल का अनुभव मांगा गया है।
ISRO HMV Driver Bharti 2023: ISRO हैवी व्हीकल ड्राइवर भर्ती के लिए 9 पद प्रकाशित किए गए हैं जिनमें सामान्य श्रेणी के 5 पद, ओबीसी कैटेगरी के 2 पद, एससी केटेगरी का 1 पद व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का एक पद शामिल है। इसरो हैवी व्हीकल ड्राइवर के लिए 10वीं पास व हैवी व्हीकल ड्राइवर (HMV) लाइसेंस के अलावा पब्लिक सर्विस बैच होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार को 5 साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए जिसमें से 3 साल का अनुभव हैवी व्हीकल ड्राइविंग का होना चाहिए।
इसरो ड्राइवर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.vssc.gov.in से 13 नवंबर 2023 को 10:00 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2023 रहेगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर, इसरो की आधिकारिक वेबसाइट www.vssc.gov.in विजिट कर सकते हैं।
आवेदन शुरू: 13 नवंबर 2023
अंतिम तारीख: 27 नवंबर 2023
ISRO Driver Notification: Click Here
Apply Online:- Click Here
Sir jisne pehle bhi form fill kar rakha hai uska kya hoga??kya dobara Form fill karna padega??
Ham SUBHASH HAVI DARAVR 20 SALe purane h
Kam koy Bi kare
Beymani se Nahi