WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mutual Fund Investment: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फण्ड

म्युचुअल फंड एक ऐसा फंड है, जिसमें हमारा पैसा इन्वेस्टर के द्वारा इन्वेस्ट किया जाता है। इसमें पैसा इन्वेस्ट करने पर लाभ और हानि दोनों हो सकते हैं। म्युचुअल फंड में पैसा कई जगह निवेश किया जाता है। स्टॉक और बॉन्ड की तुलना में इसमें कम जोखिम है।

देश के लगभग 4 करोड लोगों ने अपना पैसा म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किया हुआ है। इनमें से बहुत सारे लोग म्युचुअल फंड से अच्छा रिटर्न मिलने से करोड़पति हो चुके हैं।

बहुत सारे ऐसे व्यक्ति भी है, जिन्हें म्युचुअल फंड की तरफ से हानि का सामना करना पड़ा है। म्युचुअल फंड में अपना पैसा बहुत सोच समझ कर लगाना चाहिए, जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सके।

व्यक्ति को निवेश करने से पहले म्युचुअल फंड की कंपनियों का 5 से 20 साल पुराना रिकॉर्ड जरूर चेक करना चाहिए। कुछ कंपनियां ऐसी है जो आपको कम प्रॉफिट दे सकती है। कुछ कंपनियां ऐसी है जो आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है।

20 साल से अच्छा रिटर्न देने वाली कम्पनी

फंड का नामकैटेगरी प्रतिवर्ष रिटर्न
सुंदरम मिडकैप फंडमिड कैप17.85%
निप्पम इंडिया ग्रोथ फंडमिड कैप17.85%
कवांट एक्टिव फंडमल्टी कैप17.10%
टाटा मिडकैप ग्रोथ फंडमिड कैप16.97%
क्वांट स्मॉल कैप फंडस्माल कैप16.81%

व्यक्ति को सोच समझकर और पूरा विश्लेषण करके अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए। व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए कि वह अपना पैसा ऐसी जगह इन्वेस्ट करें जो कंपनी 20% से ज्यादा रिटर्न दे रही हो।

जिन निवेशको ने आज से 20 साल पहले टॉप 5 फंड्स में अपना पैसा इन्वेस्ट किया था और हर महीने 10000 रूपये की SIP शुरू की थी। आज उन व्यक्तियों के पास इस फंड से 1.5 करोड़ रूपए है। म्युचुअल फंड एक हाई रिटर्न देने वाला फंड है।

जिन व्यक्तियों ने ₹10000 हर महीने जमा करवाने के साथ हर महीने 10% और अधिक जमा करवाने की बढ़ोतरी की है। आज उन व्यक्तियों के पास इस फंड से 2.7 करोड़ रूपए है।

पैसे से पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं है, इसलिए अपना पैसा सोच समझकर इन्वेस्ट करें। कहीं पर भी पैसा इन्वेस्ट करने से पहले फंड का 20 साल पुराना रिकॉर्ड जरूर चेक करना चाहिए।

ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो म्युचुअल फंड में 10% के करीब रिटर्न दे रही है। लेकिन हर व्यक्ति चाहता है कि उसे अच्छा रिटर्न मिले। कुछ ऐसी कंपनियां भी है जो 20% के करीब रिटर्न दे रही है, इसलिए व्यक्ति को सोच समझकर अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए।

आजकल महंगाई भी बहुत तेजी से बढ़ रही है, इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसे अच्छे से अच्छा रिटर्न मिल सके। एफडी करने से व्यक्ति को रिटर्न तो मिलता है लेकिन इतना रिटर्न नहीं मिलता है की इतनी महंगाई में अपना गुजारा चला सके।

म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले पुराने आंकड़ों को देखना बहुत जरूरी है। फंड में इस तरह इन्वेस्ट करना चाहिए कि रिटर्न कम से कम 15% से अधिक मिल सके। आजकल बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट में 7 से 9% रिटर्न के रूप में दे रहे हैं।

म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करने में हालांकि रिस्क जरूर है, लेकिन यह एक ऐसा तरीका है जो आपकी जिंदगी को बहुत अधिक बेहतर बना सकता है। ऐसी बहुत सारी कंपनियां है, जो लगातार 20% के करीब रिटर्न दे रही है।

4 thoughts on “Mutual Fund Investment: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फण्ड”

  1. भाई मेरी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आता आपकी पोस्ट डिस्कवर में कैसे चलेगी आपने क्या किया प्लीज रिप्लाई मी व्हाट्सएप नंबर

    Reply
  2. Sar mera naam Sanjay Kumar Chaudhari hai aur main mutual fund mein invest karne ki planning kar raha hun per yah main first time kar raha hun isase pahle mujhe koi jankari nahin hai . Aapse nivedan hai ki mujhe guide Karen ki mujhe kis mein invest karna hai aur mere bhavishya mein kya Kam aaega

    Reply
  3. Hello Mera name sushil kumar hai .
    Sir mai bhi mutual fund me Paisa invest
    Karna chahta hu mere pass twenty lakh
    Ruppe hai .sir kis fund me invest Karu ki
    Aacha return mile sir please guidelines

    Reply
    • Quant Small cap direct growth, nippon India large cap, Quant Flexi Cap, Mirae asset nyse fang +etf for 1 to 2 years, ICICI Prudential Bharat 22 fof, Motilal oswal s&p bse enhance value index fund, Tata Digital India Fund, SBI Contra Fund, ICICI Prudential Infrastructure Fund. Quant Infrastructure Fund, Quant Tax Plan,

      Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel