WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI YONO APP Account Open: ऑनलाइन खाता खुलवाने की जाने क्या है प्रक्रिया, मिलेंगे ढेरों फायदे

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एसबीआई योनो ऐप को पेश किया है। यह ऐप बैंक की सभी सेवाओं के लिए एक तरह से सिंगल विंडो की तरह काम करता है।

योनो एसबीआई आपको बैंक, दुकान, यात्रा भुगतान, बिल रिचार्ज, निवेश, टिकट बुकिंग का लाभ उठाने के अलावा पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी उपयोग किया जाता है। योनो एसबीआई ऐप में आपका डाटा बिल्कुल सुरक्षित रहता है। डाटा को निजी और सुरक्षित रखने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं।

ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए जरूरी बातें

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से कनेक्ट होना चाहिए

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

SBI Yono Application से ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:

Step-1: अगर आप एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एसबीआई योनो एप (SBI YONO) को प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड करना होता है।

Step-2: डाउनलोड करने के बाद आप के द्वारा आपसे आपकी लोकेशन पूछी जाती है।

Step-3: आपको लोकेशन के लिए एलाऊ (Allow) पर क्लिक करना होता है।

Step-4: इसके बाद आपसे अकाउंट (Account) की इनफार्मेशन पूछी जाती है।

Step-5: उसके बाद आपको सेविंग अकाउंट (Saving Account) पर क्लिक करना होता है।

Step-6: उसके बाद आपको विदाउट विजिटिंग ब्रांच (Without Visiting Branch) ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

Step-7: इसके बाद हमें स्टार्ट ए न्यू एप्लीकेशन (Start a new Application) पर क्लिक करना होता है।

Step-8: अगर खाता खोलते समय कोई एरर (Error) आ जाता है तो हमें रिज्यूम एप्लीकेशन (Resume Application) पर क्लिक करना होता है।

Step-9: उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है।

Step-10: उसके बाद मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP से ओपन करना होगा।

Step-11: इसके बाद आपको अपना पासवर्ड सेट करना होता है।

Step-12: उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर ऐड करना होता है।

Step-13: आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी OTP भेजा जाता है।

Step-14: ओटीपी भरने के बाद बैंक द्वारा आधार कार्ड की डिटेल खुद बैंक से द्वारा सेव (Save) कर ली जाती है।

Step-15: उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर इंटर करना होता है।

Step-16: उसके बाद आपको अपना एजुकेशन क्वालीफिकेशन (Education Qualification) बताना होता है।

Step-17: उसके बाद आपको कुछ बेसिक इनफार्मेशन (Basic Information) भरनी होती है जैसे मैरिड स्टेटस, बर्थ ऑफ़ प्लेस, पिता नाम, माता नाम।

Step-18: उसके बाद आपको अपना प्रोफेशन बताना होता है कि आप स्टूडेंट हो, नौकरी करते हो या कोई व्यवसाय है।

Step-19: उसके बाद आपको अपनी सालाना आय (Income) इंटर करनी होती है।

Step-20: उसके बाद आपको अपने द्वारा बनाए गए नॉमिनी की डिटेल भरनी होती है।

Step-21: इसके बाद बैंक के द्वारा आपके आसपास की एसबीआई ब्रांच लोकेशन से सर्च की जाती है।

Step-21: उसके बाद टर्म एंड कंडीशन (Term and Condition) पर क्लिक करना होता है।

Step-22: उसके बाद फिर से मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है।

Step-23: ओटीपी भरने के बाद डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जाता है।

Step-24: आप अपना वही नाम लिखे जो आप डेबिट कार्ड पर चाहते हैं।

Step-25: उसके बाद 5 दिन के बाद वीडियो केवाईसी की जाती है

Step-26: उसके बाद बैंक के द्वारा आपका अकाउंट नंबर जारी कर दिया जाएगा

Step-27: आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर पासबुक ले सकते हैं।

Step-28: डेबिट कार्ड 15 दिन के बाद आपके पते पर आ जाएगा।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel