WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HSSC CET Group C Exam Date: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के 11990 पदों पर भर्ती के लिए पेपर लेने की तैयारी मे

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने Haryana CET ग्रुप सी के कुल 32000 पदों मे से नौ ग्रुप के 11990 पदों पर लिखित परीक्षा लेने की तैयारी कर ली है। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने हाल ही मे एक समाचार पत्र को बताया है की आयोग की तरफ से पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट मे अपील दायर कर इन ग्रुप के पेपर करवाने के अनुमति मांगी जाएगी।

इन ग्रुप मे खाली पदों के चार गुना से कम उमीदवार हैं। इसलिए सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक मिलने के बावजूद उन उमीदवारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

HSSC CET Group C Exam Date 11990 post

हाईकोर्ट की सिंगल बेंच की तरफ से हरियाणा CET ग्रुप सी के स्कोर को रद्द करने, सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक देने से पहले वेरीफिकेशन करने के बाद CET स्कोर संसोधित करके जारी करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला सुनाया था।

इस फैसले के खिलाफ आयोग ने डबल बेंच मे अपील दायर की हुई है। जिसमे आयोग के द्वारा ग्रुप 56 व 57 के पहले से तय पेपर लेने की मांग की गई थी। डबल बेंच ने यह अनुमति दे दी थी मगर अन्य बचे हुए 61 ग्रुप के पेपर लेने की अनुमति आयोग ने हाई कोर्ट से नहीं मांगी थी।

पिछले सुनवाई पर ऐड्वकेट जनरल बलदेव महाजन ने खंडपीठ से बचे हुए ग्रुप के पेपर कराने के अनुमति देने का आग्रह किया था मगर तब तक आयोग की तरफ से नहीं किया हुआ था।

अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने उन ग्रुप को छाँट लिया है, जिनमे HSSC CET अधिसूचना के मुताबिक कुल पदों की संख्या का चार गुना उमीदवार बुलाने के प्रावधान के अनुसार चार गुना से काम उमीदवार उपलब्ध हैं।

HSSC CET के अंतर्गत इन 9 ग्रुप का पेपर लेने की तैयारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जिन 9 ग्रुप का पेपर लेने की अनुमति हाईकोर्ट से मांगी जाएगी उन्मे डेढ़ गुना से तीन गुना तक उमीदवार हैं। इनके पेपर लेने मे चूंकि कोई भी उमीदवार परीक्षा देने से वंचित नहीं रहेगा इसलिए इनकी अनुमति मिलने की उमीद है। इन 9 ग्रुप के 11990 पदों के लिए कुल 26066 उमीदवारों ने आवेदन कर रखा है। ग्रुप के नंबर, पदों व उमीदारों की संख्या इस प्रकार है।

पद का नामपदों की संख्याउमीदवारगुना
Staff Nurse155423381.5
Junior Coach1924362.27
ALM/ Electrician6576159192.42
VLDA74715062.02
Fireman Operator cum Driver210838531.83
MPHW49411682.36
Dispense Ayurveda1584883.09
Ophthalmic Assistant40862.15
OT Assistant1212722.25
Total11990260662.17

स्टेनोग्राफर की पदों पर सभी उमीदवारों का स्किल टेस्ट लेने की भी तैयारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन श्री भोपाल सिंह खदरी ने आगे बताया की तीन ग्रुप ऐसे हैं जिनकी लिखित परीक्षा से पहले स्किल टेस्ट लेना जरूरी है। इनमे स्टेनोग्राफर हिन्दी, स्टेनोग्राफर इंग्लिश व स्टेनोग्राफर (हिन्दी व इंग्लिश दोनों) पद शामिल हैं। इसलिए आयोग की तरफ से हाईकोर्ट मे अपील दायर कर आग्रह किया जाएगा कि इन तीन ग्रुप के सभी उमीदवारों का सकिल टेस्ट लेने की अनुमति दी जाए क्यूंकी लिखित परीक्षा के लिए जो चार गुना उमीदवार बुलाने की शर्त है, उसे स्किल टेस्ट पास उमीदवारों से पूरा किया जाएगा। स्टेनोग्राफर के पदों व उमीदारों की कुल संख्या इस प्रकार है।

पद का नामपदों की संख्याउमीदवारगुना
Steno (English and Hindi)92961006.57
Steno (English)5121466128.63
Steno (Hindi)216681531.55
Total16572557615.44

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel