WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HTET 2023 Exam Date: इस दिन होगी हरियाणा टेट परीक्षा, सरकार ने दी मंजूरी

हरियाणा टेट (HTET) परीक्षा का इंतेजर करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आ गई है। आज ही हरियाणा सरकार ने एक बैठक मे HTET परीक्षा की तिथि पर मोहर लगा दी है। HTET 2023 परीक्षा 2 व 3 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) हरियाणा टेट परीक्षा का आयोजन करेगा जिसके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) हरियाणा सरकार के सरकारी स्कूलों मे अध्यापक बनने के लिए पात्रता परीक्षा है। HTET पास अभ्यर्थी ही आगामी अध्यापक भर्ती परीक्षाओं मे आवेदन करने योग्य होंगे। हरियाणा मे फिलहाल 30 हजार अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं, जिनको की सरकार इलेक्शन से पहले भरना चाहेगी। इसलिए छात्रों के पास यह स्वर्णिम अवसर की वे दिसम्बर 2023 मे आयोजित होने वाली इस HTET परीक्षा को पास करके सरकारी अध्यापक बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

HTET 2023 Exam Date
HTET 2023 Exam Date News 11 October 2023. Credit: Dainik Savera

HTET 2023 परीक्षा के लिए योग्यता

HTET परीक्षा तीन लेवल मे आयोजित की जाती है। लेवल-1 मे जूनियर बेसिक टीचर (JBT), लेवल-2 मे ट्रैन्ड ग्रैजूइट टीचर (TGT), व लेवल-3 मे पोस्ट ग्रैजूइट टीचर (PGT)। HTET 2023 के अंतर्गत इन तीनों लेवल के लिए योग्यता इस प्रकार है।

  • Level-1 (JBT Teacher): 12th Pass + D.Ed./ B.El.Ed
  • Level-2 (TGT): Graduate + B.El.Ed/ B.Ed.
  • Level-3 (PGT): Post Graduate + B.Ed./ B.El.Ed.

HTET 2023 परीक्षा तिथि

एचटेट 2023 परीक्षा तिथि 2 व 3 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है। हरियाणा सरकार ने एचटेट 2023 परीक्षा को दिसम्बर 2023 के प्रथम सप्ताह मे करवाने के लिए मंजूरी दे दी है। इसलिए अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जल्द ही एचटेट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा। एचटेट 2023 के लिए इच्छुक उमीदवार अकतूबर 2023 के दूसरे या तीसरे सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

एचटेट 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

एचटेट 2023 आवेदन हेतु bseh.org.in या haryanatet.in वेबसाईट से ऑनलाइन आवेदन करे सकते हैं। आवेदन करने के लिए उमीदवारों को अपने संबंधित दस्तावेज तैयार रखने होंगे ताकि सभी जानकारी सही तरीके से भरी जा सके। उमीदवार आवेदन करने के बाद आवेदन फीस जमा करके अपने फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।

एचटेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन फीस 500 रुपए से लेकर अधिकतम 2400 रुपए तक है। विस्तृत जानकारी के लिए एचटेट दिसम्बर 2023 नोटिफिकेसन देखें।

इस लेख मे हमने आपको एचटेट 2023 परीक्षा तारीख व एचटेट से संबंधित अन्य जानकारी दी है।

1 thought on “HTET 2023 Exam Date: इस दिन होगी हरियाणा टेट परीक्षा, सरकार ने दी मंजूरी”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel