WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HTET 2023: नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू, बोर्ड ने नया पोर्टल लॉन्च किया

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है व ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार HTET 2023 के लिए 30 अक्टूबर से 10 नवंबर 2023 तक वेबसाईट htet2023.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30 अकतूबर 2023 का HTET नोटिफिकेशन जारी कर दिया व आवेदन के लिए नए पोर्टल htet2023.in को लांच किया जहां से योग्य उम्मीदवार HTET दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

htet-2023-notification-release

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) पास होना हरियाणा में सरकारी अध्यापक बनने के लिए एक जरूरी योग्यता है। HTET परीक्षा साल में एक बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) के द्वारा आयोजित करवाई जाती है।

HTET परीक्षा तीन लेवल में होती है पहला लेवल प्राइमरी टीचर (PRT) क्लास एक से पांच के अध्यापकों के लिए, दूसरा लेवल क्लास 6 से 8 ट्रेड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के लिए व तीसरा लेवल कक्षा 9 से 12 के अध्यापक पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए होता है।

HTET 2023 परीक्षा का आयोजन 2 व 3 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। 2 दिसंबर को PGT लेवल 3 की परीक्षा होगी व 3 दिसंबर को टीजीटी व PRT की परीक्षा होगी।

आवेदन समाप्त होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) दिसम्बर 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।

HTET 2023 के लिए आवेदन फीस 500 रुपए से 2400 रुपए तक है यह लेवल व केटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है। आवेदक HTET 2023 नोटिफिकेशन से उनके लिए एग्जाम फीस की जांच कर सकते हैं।

इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड HTET 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करने का भी मौका देगा जिसके लिए 11-12 नवंबर को पोर्टल खोला जाएगा।

HTET प्राइमरी टीचर के लिए 12वीं पास में डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.Ed/ B.Ed/ B.El.Ed) होना अनिवार्य है। साथ ही एचटीईटी लेवल 2 टीजीटी के लिए स्नातक व B.Ed डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा लेवल 3 PGT के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन व B.Ed. होना अनिवार्य है।

HTET परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें से एससी/ एसटी को 55% यानि नहीं 82 अंक लेने अनिवार्य हैं। व अन्य सभी केटेगरी के उमीदवारों को 60% यानी 90 अंक लेने अनिवार्य हैं। जो उम्मीदवार इतने अंक हासिल करेंगे उन्हें HTET पास का सर्टिफिकेट दिया जाएगा व हरियाणा में आगामी सरकारी अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे।

HTET 20323 परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु अधिकारी वेबसाइट www.htet2023.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं व अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। HTET 2023 नोटिफिकेशन व आवेदन करने का लिंक यहां दिया गया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2023 है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार HTET नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर ले।

HTET 2023 Notification:- HTET Notifiction PDF
HTET 2023 Apply Online Link:- Apply Online

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel